इसी महीने भारत में आएगा Samsung Galaxy M30; ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी



Samsung Galaxy M30


मुख्य आकर्षण

  • सैमसंग 27 फरवरी को भारत में गैलेक्सी M30 लॉन्च कर सकता है
  • गैलेक्सी M30 एक इन्फिनिटी U डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा 
  • गैलेक्सी M30 अपने लॉन्च के बाद अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा
  • सैमसंग ने जनवरी में ही गैलेक्सी M Series के फोन- M10 और M20 लॉन्च किए थे
  • इसमें आईक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर मिलेगा, दो वैरिएंट में आने की उम्मीद 



Samsung ने जनवरी महीने में अपनी Samsung Galaxy M सीरीज़ को भारतीय ऑनलाइन बाज़ारो में उतारा था। इस सीरीज़ के दो स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए गए जिन्हें ग्राहकों द्वारा बुहत पसंद किया जा रहा है। एक न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि कंपनी इस सीरीज़ के तीसरे फोन Samsung Galaxy M30 को फरवरी महीने में 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च करेगी। सैमसंग गैलेक्सी एम30 हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। बिक्री मार्च महीने पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है । याद रहे कि Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 को मार्केट में पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। कंपनी ने M10 को 7,990 रुपए और M20 को 10,990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था।


Samsung Galaxy M Series

Samsung Galaxy M30 ट्रिपल Rear कैमरा, बैटरी भी 5000 mAh की होगी 

न्यूज़ एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M30 में Rear पर Triple Camara मिल सकता है। इसमें 13/5/5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। जबकि इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 6.38 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो वाटरड्रोप नॉच के साथ आएगा। सैमसंग कंपनी ने इसे इन्फिनिटी-U डिस्प्ले नाम दिया है, जिसे खासतौर से Samsung Galaxy M-सीरीज के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, इसमें 5000 MAH की बैटरी भी मिलेगी। इसके साथ ही टाइप सी फ़ास्ट चार्जर हो सकता है | 


स्पेसिफिकेशंस/Specification*


Display 6.38 इंच*
बैटरी5000 mAh
RAM4GB/ 6GB
स्टोरेज64GB/ 128GB*
फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल*
रियर कैमरा13+5+5 मेगापिक्सल*
सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट सेंसर*
प्रोसेसरExynos 7904*



0 comments:

Post a Comment